Loading...
अभी-अभी:

कृषि उपभोक्ताओं के लिए कृषि संकल्प पोर्टल तैयार

image

Oct 27, 2016

भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कृषि उपभोक्ताओं को स्थाई कृषि पम्प कनेक्शन देने के लिए कृषि संकल्प पोर्टल तैयार किया है। गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सके इसके लिए स्थाई पम्प कनेक्शन के आवेदनों पर कार्यवाही को विभाग ने प्राथमिकता से लिया है। पोर्टल में मैदानी जूनियर इंजीनियर ने किसानों से प्राप्त स्थाई कृषि पम्प दिए जाने वाले आवेदनों को स्वीकार करने के उपरांत आॅनलाईन आवेदन, किसानों से जमा कराई जाने वाली राशि और वर्क आॅर्डर आदि सभी प्रक्रिया आॅनलाईन करने की व्यवस्था की है।

इस प्रक्रिया से एक ओर जहॉं कृषि उपभोक्ताओं को अपने आवेदन की जानकारी मिल पाएगी। वहीं दूसरी ओर पारदर्शी प्रक्रिया होने से जल्द से जल्द लाईनें बिछाकर स्थाई कृषि पम्प कनेक्शन किसानों को मिल पाएगा। यह कार्य पिछले एक माह से मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने शुरू कर दिया है। 

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कृषि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए मैदानी जूनियर इंजीनियर को सचेत किया है। हाल ही में किसानों के आवेदनों पर कार्यवाही नहीं करने वाले 10 जूनियर इंजीनियरों का एक दिन का वेतन काटा था। उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

दरअसल, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी किसानों को स्थाई कृषि पम्प कनेक्शन तत्काल उपलब्ध कराने की कार्यवाही कर रही है। यदि किसी किसान को स्थाई कृषि पम्प कनेक्शन मिलने में असुविधा होती है या आवेदन स्वीकृत करने में विलंब हो रहा है तो वह तत्काल कंपनी के कॉल सेंटर के फोन नंबर 0755-2551222 एवं टोल फ्री नंबर 18002331912 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वे बिजली कंपनी के उच्च अधिकारियों को लिखित में शिकायत भेज सकते हैं।