Oct 27, 2016
ग्वालियर। जिला प्रशासन ने दीवाली पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कर लिए हैं। आतंकवादी घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए और दीपावली के त्यौहार पर कोई अप्रिय घटना से बचाव के लिए गुरूवार को जिला पुलिस ने सुरक्षा माॅक ड्रील किया। इस माॅक ड्रील ने कुछ घंटों के लिए पूरे शहर में लोगों में दहशत फैला दी। दरअसल, पुलिस की प्री प्लान माॅक ड्रील में यह सूचना फैलाई गई कि पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारत पेट्रोलियम रायरू डिपो में बम मिला है। इस खबर के बाद अपरेशन बम शुरू कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बम डिस्पोजल दस्ते ने अपनी टीम के साथ और पुलिस प्रशासन के साथ चरणबद्ध तरीके से बम डिस्पोज किया।