Mar 18, 2018
भोपाल। राजधानी भोपाल को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद में एक और अध्याय जोड़ते हुए सीएम ने शहरवासियों को एक और सौगात दी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सेल्फी प्वाइंट का लोकार्पण किया है। भोपाल के वीआईपी रोड पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट को लेकर नगर निगम ने 85 लाख रुपए का व्यय किया है।
सीएम भी नज़र आए सैल्फी पोज़ में...
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सेल्फी प्वाइंट के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंची छोटी छोटी बच्चियों के पैर भी धोए, वहीं छात्राओं और मीडिया कर्मियों के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए।
सीएम का कहना...
सीएम का कहना है कि शहर में टूरिस्ट प्वाइंट और सुंदरता बढ़ाने के लिए सेल्फी प्वाइंट अच्छी पहल है, जिससे शहर में लोगों को अपनी भाग दौड़ भरी जिंदगी में सुकून के दो पल बिताने का मौका मिलेगा।
महापौर का कहना...
वहीं महापौर आलोक शर्मा का कहना है कि स्मार्ट सिटी के तौर पर भोपाल को विकसित किया जा रहा है, 85 लाख की लागत से सेल्फी प्वाइंट को विकसित किया गया है। वहीं ये प्वाइंट आने वाली पीढ़ियों को एक अच्छी सौगात साबित होगी। इसके अलावा भविष्य में शहर के कई और तालाबों पर इस तरह के प्वाइंट विकसित किए जाएंगे।