Sep 17, 2021
सागर जिले के रहने वाले एक युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया है। बता दें कि युवक गांव की रहने वाली एक युवती से बेइंतहा प्यार करता था लेकिन उसे इसकी कीमत चुकाना भारी पड़ गया।
क्या है मामला ?
सागर के सेमरा लहरिया ग्राम में राहुल यादव (25) गांव की ही रहने वाली अंजली शर्मा से प्यार करता था। इनका प्यार लड़की के परिजनों को यह मंजूर नहीं था। 7 महीने पहले लड़की की शादी जबलपुर में हो गई थी। इसके बाद भी दोनों का मिलना जुलना जारी रहा। जब इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को लगी इसके बाद परिजनों ने धोखे से युवक को बुलाकर बंधक बनाकर उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया।
पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश
अस्पातल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं पुलिस इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है। वहीं इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है।








