Loading...
अभी-अभी:

फसल मुआवजे की मांग को लेकर विधायक पहुंचे एसडीएम कार्यालय 

image

Mar 5, 2019

वीरेन्द्र तिवारी- होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र में हुए फसल नुकसान का कागजों में नहीं धरातल पर सर्वे कराने और बीमा राशि दिलाने, किसान को हुए नुकसान की पूरी भरपाई की जाने की मांग को लेकर सिवनी मालवा भाजपा विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं किसानों के साथ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसील कार्यालय में एसडीएम रविशंकर राय को सोंपा। भाजपा विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पटवारियों को भेज कर, हर खेत का सर्वे कराया जायेगा, जिससे किसान को हुए नुकसान की पूरी भरपाई की जा सके। उन्होंने वताया कि सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र में विगत दिवस हुई तेज़ बारिश से क्षेत्र में 50-60 प्रतिशत फसलें प्रभावित हो गई हैं जिससे छोटे किसानों का जीवन यापन का संकट उत्पन्न होने लगा है।

भाजपा विधायक बोले कागजों में नहीं धरातल पर हो सर्वे

विधायक ने कहा कि सर्वे करने के आदेश देकर इतिश्री नहीं की जानी चाहिए क्योंकि फसल पकने की स्थिति में आ चुकी है। यदि जल्द सर्वे नहीं हो पाता है तो किसान के द्वारा फसले काट ली जाएगी। बारिश हुए चार दिन बीत चुका है परन्तु अभी तक क्षेत्र में किसानों की फसल का सर्वे शुरू नहीं हो पाया है। किसानों के खेत में गेहूं चना की खडी फसल गिरने के कारण दाना भी पतला हो जाएगा, जिससे किसानों को फसल बेचने में समस्या का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि किसानों की एफएक्यू के नाम पर परेशान नहीं किया जाना चाहिए। किसानों की अनेक समस्याओं को हल कराने की विधायक ने एसडीएम से चर्चा की।