Loading...
अभी-अभी:

MP Nursing Ghotala : रिश्वत लेना पड़ गया भारी , सरकार ने लिया बड़ा एक्शन , आरोपी इंस्पेक्टर पर बड़ी कार्रवाई

image

May 29, 2024

 मध्यप्रदेश के नर्सिग कॉलेज घोटाले मामले में मोहन सरकार सख्त नजर आ रही है. अब नर्सिग घोटाले में रिश्वत लेने वाले एमपी पुलिस के इंस्पेकटर सुशील मजोका पर बड़ा एक्शन लिया है. इस्पेक्टर सुशील मजोका को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

 मंगलवार शाम को बकायदा बर्खास्तगी का आदेश भी जारी कर दिया गया है. 22 मई को सुशील मजोका के घर से दो लाख रुपय की रिश्वत की रकम भी बरामद की थी. रिश्वत मामले में पकड़े जाने के बाद सीबीआई ने सुशील की सेवांए एमपी पुलिस को लौटा दी थी.

 

पुलिस इंस्पेक्टर पर दर्ज हुआ मामला

सुशील मजोका पर पुलिस की छवी धूमिल करने , नैतिक मापदंडो को क्षति पहुंचाने आदि अपराधिक गतिविधियां करने के एवज में धारा – 311 की उपधारा 2-बी , आईपीसी की धारा 120 और भष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत केस भी दर्ज किया गया है.

Report By:
Devashish Upadhyay.