Loading...
अभी-अभी:

MP : छिंदवाड़ा से सांसद बने विवेक बंटी साहू की पत्नी ने उनकी जीत के बाद अपना सर मुंडवाया , बालाजीपुरम की ली थी मानता

image

Jul 13, 2024

 लोकसभा चुनावों में छिंदवाड़ा के लेकर इस बार बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला था. लंबे समय से बीजेपी छिंदवाड़ा के जीतने की कोशिश कर रही थी लेकिन , छिंदवाड़ा सीट पर हमेशा से ही कांग्रेस के कमलनाथ परिवार का दबदबा रहा है. कमलनाथ यहां  से 9 बार सांसद रहे है. पीछली लोकसभा के चुनावों में कमलनाथ ने चुनाव नहीं लड़ा था जिस वजह से उनके बेटे नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज करी. लेकिन , इस बार नकुलनाथ को हार का मुंह देखना पड़ा है औऱ बीजेपी के साहू ने उन्हे चुनाव हरा दिया है. विवेक बंटी साहू लम्बे वक्त से छिंदवाड़ा में बीजेपी के लिए महनत कर रहे थे. पीछली बार हुए विधानसभा के चुनावों में भी उन्होने कमलनाथ के खिलाफ बीजेपी से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गये थे.

 

बंटी साहू की चुनावी जीत की मन्नत हूई पूरी तो पत्नी ने कराया मुंडन

लंबे समय से बीजेपी के लिए काम कर रहे विवेक बंटी साहू ने छिंदवाड़ा से चुनाव जीत कर खुद की चर्चा पूरे देश में करवा दी. ऐसे में उनकी पत्नी शालिनी साहू ने भी चुनाव से पहले अपने केश अर्पित करने की मानता ली थी. मन्नत पूरी होने के बाद उन्होने अपने केश भगवान को अर्पित भी कर दिये. बालाजी पहुंचने के बाद भगवान वेंकटेश्वर बालाजी के दर्शन कर उन्होने अपने केश भगवान को अर्पित कर दिये है. नये सांसद बने विवेक बंटी साहू की पत्नी द्वारा दिखाई गई श्रद्दा और समर्पण की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है  

Report By:
Devashish Upadhyay.