May 28, 2024
मंगलवार के दिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम बेल को 7 दिन बढ़ाने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
अंतरिम बेल में 7 दिन बढ़ाने का कारण
दरसल अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को केजरीवाल की स्वास्थ जाँच के लिए 7 दिन बेल को बढ़ाने की याचिका दर्ज की थी ।जिसमें उन्होंनें बताया की डाएबिटीस (diabetes) बढ़ जाने से अरविंद केजरीवाल की स्वास्थ से जुड़ी जाँच करानी है और कुछ अन्य जाँचे भी करानी है, जिसके चलते वे 9 जून को सरंडर कर देंगे।उन्होने अपील करते हुए कहा वे कोर्ट का सम्मान करते है।
सुप्रीम कोर्ट ने की अपील खारिज
लेकिन सिंघवी की अपील सुनकर जस्टिस जेके महेश्वरी की बेंच ने यह अपील खारिज कर दी और कहा कि उन्हें यह अपील लेकर चीफ जस्टिस के पास जाना चाहिए।इसके साथ वे सिंघवी से सवाल करते है की उन्होने यह अपील पिछले हफते जसटिस दत्ता क्यू नहीं की।बेंच ने इस अपील पर प्रतिक्रिया न देकर पूरा जिम्मा चीफ जस्टिस के फेसले को दे दिया है,कहा वही इस बारे में फैसला करेंगे ।
केजरीवाल की गिरफतारी
केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले के चलते 21 मार्च के दिन ईडी ने गिरफतार किया था।बाद मे उन्हें 10 मई 2024 को तिहाड़ जेल भेज दिया था ।लेकिन चुनाव के चलते 1 जून तक की अंतरिम बेल दी गई थी।जिसके बाद उन्हें 2 जून को तिहाड़ जेल में सरंडर करना होगा।इस दौरान केजरीवाल को दिल्ली सचिवालय जाने और सरकारी फाईल पर साइंन करने की अनुमति नहीं दी गई थी।