Loading...
अभी-अभी:

MP : सरकार खरीद रही है नया ‘लग्जरी प्रायवेट जेट’ , अब किराये के जेट में नहीं चलेंगे CM Mohan Yadav

image

Jul 11, 2024

प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के लिए एक नया जेट खरीदने जा रही है. ये शानदार जेट बॉम्बार्डियर कंपनी का है. यह कंपनी कनाडा की  है. मध्यप्रदेश की सरकार के पास साल 2021 से कोई भी विमान नहीं है. अभी भी मुख्यमंत्री मोहन यादव किराये के प्लेन में ही उड़ते है.

 मध्यप्रदेश से ताज़ा खबर की बात करे तो अब प्रदेश की सरकार एक नया जेट प्लेन खरीदने की तैयारी कर चुकी है. यह जेट कनाडा की कंपनी बॉम्बार्डियर का है. प्रदेश सरकार की कैबिनेट में इस निर्णय को मंजूरी भी दे दी है.  साल 2021 से ही प्रदेश सरकार के पास खुद का कोई प्लेन नहीं था जिस कारण से मुख्यमंत्री को भी लगातार किराये के जेट में ही एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता था.

 नये विमान की खासियत

बॉम्बार्डियर के इस जेट प्लेन का नाम चैलेंजर 3500 है. इसकी कीमत 233 करोड़ रुपय बताई गई है. अपनी कैटेगरी का सबसे एडवांस जेट प्लेन भी इसे माना जाता है. बताया जाता है यह जेट नये फिचर्स से भरा हुआ है. इस विमान को साल 2022 में रेड डॉट के बेस्ट प्रोडक्ट डिजाइन का अवार्ड भी मिल चुका है. इसमें सबसे खास बात यह रहेगी की 4,850 की कम से कम ऊंचाई और 41 हजार फीट की अधिकतम ऊंचाई पर भी यह जमीन पर होने का अहसास देगा. जानकारी के मुताबिक,  सरकार को इस जेट प्लेन का इतंजार अभी और 20 महीने तक करना पड़ेगा.   

Report By:
Devashish Upadhyay.