Loading...
अभी-अभी:

MP : कल पेश हो रहा है मध्यप्रदेश का बजट , जानिए सरकार का फोकस कहां ज्यादा रहने वाला है

image

Jul 2, 2024

सरकार महंगी योजनाओं को बजट से बाहर रखेगी. पुरानी परियोजनाओं को फंड दिया जाएगा. 

राज्य सरकार बुधवार को बजट पेश करने जा रही है.  सरकार तीन लाख करोड़ रुपये के बजट में महंगी परियोजनाओं को शामिल करने से बच रही है.  जहां तक ​​नई योजनाओं की बात है तो सरकार ऐसी परियोजनाएं लाएगी, जिनमें ज्यादा खर्च नहीं आएगा.  भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में घोषणा की थी कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो लाड़ली बहनों के लिए मकान बनाएगी.  पार्टी की घोषणा के बाद से ही लाड़ली बहना योजना के तहत पंजीकृत हर महिला को मकान मिलने का इंतजार है.  सूत्रों के मुताबिक इस योजना को मौजूदा हाउसिंग प्रोजेक्ट से जोड़ा जा सकता है.  इसके साथ ही लाड़ली बहना योजना के तहत हर महिला को दिए जाने वाले 1250 रुपये प्रतिमाह का प्रावधान बजट में किया जाएगा.  बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस रहेगा.  सूत्रों के मुताबिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 70 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया जा रहा है.  

बजट में धार्मिक स्थलों को भी शामिल किया गया है.  सरकार मवेशियों को रखने वाली गौशालाओं के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाएगी.  सरकार गौशालाओं के निर्माण पर भी ध्यान देगी.  इसके साथ ही राम वन गमन पथ के निर्माण और भगवान कृष्ण से जुड़े स्थलों के विकास के लिए भी फंड दिया जा रहा है.  धार्मिक स्थलों के विकास के लिए भी फंड दिया जा रहा है.  सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की भी योजना बना रही है, जिसके लिए बजट में फंड का प्रावधान किया जा रहा है.  बजट में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज और सीएम एक्सीलेंस स्कूल पर फोकस किया जाएगा.  सरकार अस्पताल भवनों के निर्माण के लिए फंड का प्रावधान करने की योजना बना रही है. 

Report By:
Devashish Upadhyay.