Loading...
अभी-अभी:

मध्य प्रदेश: बेटे महाआर्यमन के वायरस से संक्रमित होने के कुछ दिनों बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया कोविड पॉजिटिव पाए गए

image

Apr 18, 2023

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव हो गए है , उन्होंने सोमवार रात ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी। सिंधिया ने ट्वीट किया, "मैं कोविड-19 पॉजिटिव निकला हूं। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे सभी सावधानी बरतें या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराएं।"
बता दे कि पिछले हफ्ते गुरुवार को उनके बेटे महानआर्यमन सिंधिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। डॉक्टर के सुझाव पर महानआर्यमन के संपर्क में आए सिंधिया परिवार के सभी सदस्यों का कोविड टेस्ट कराना था।  पिछले कुछ दिनों में सिंधिया ग्वालियर और भिंड में भाजपा के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे और अब संभावना है कि भाजपा कार्यकर्ता कोविड-19 परीक्षण से गुजरेंगे। 
माना जा रहा था की जो मध्य प्रदेश पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया था वहां अब कोरोना के मामलों ने तेज़ी पकड़ ली है।  प्रदेश में आज कोरोना के 46 मामले आए है।  जिसके बाद अब कुल संख्या 300 के पार पहुंच गई है।  अब कोरोना को लेकर शासन प्रशासन द्वारा कोरोना की गाइड लाइन का पलायन करने की नसीहत दी जाने लगी है।