Loading...
अभी-अभी:

महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर चर्चा में , इस बार एनसीपी नेता अजित पवार बीजेपी के साथ ?

image

Apr 18, 2023


एक रिपोर्ट में एनसीपी के अंदरूनी सूत्र के हवाले से कहा गया है कि पार्टी के 53 विधायकों में से लगभग 40 ने अजीत पवार का समर्थन करते  हुए बीजेपी को समर्थन देने पर अपनी सहमति दे दी है।  यहाँ तक की हस्ताक्षरों की सूची सही वक़्त पर राज्यपाल के सामने भी रख दी जाएगी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  के नेता अजीत पवार कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन में महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनने की अपनी कोशिशों में गति प्राप्त कर रहे हैं। 

शिवसेना विधायकों की संभावित अयोग्यता ने पवार का चांस बढ़ाया ? 
 एकनाथ शिंदे , शिवसेना से बगावत करने वाले और बीजेपी को समर्थन दिलवाकर उनकी सरकार बनवाने वाले।  वो मुख्यमंत्री बने पर  जिस तरह से बगावती सुर अपना कर उन्होंने सरकार बनाई थी , क्या अब कानून भी उनके पक्ष में फैसला सुनायेगा ? ये सवाल इसीलिए क्युकी शिवसेना विधायकों की संभावित अयोग्यता की चर्चा ने जब से तेज़ी पकड़ी है तब से ही अजित पवार का बीजेपी को समर्थन देने वाली खबर भी तेज़ हो गयी है। मुख्यमंत्री पद के लिए पवार के नाम की ख़बर भी आने लगी क्युकी ऐसा माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट शिवसेना के विधायकों को अयोग्य ठहरा दे और ऐसे में एक बार फिर सरकार बनाने के लिए बीजेपी को विधायकों की ज़रूरत पड़ेगी और इसी ज़रूरत को अजित पवार पूरी कर सकते है और अपने समर्थन के बदले मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अपना दावा भी कर सकते है। 
अब तक सारी बाते सिर्फ घूम ही रही है कही से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया और अब तक एनसीपी परिवार के सबसे वरिष्ठ शरद पवार चुप है।  अब देखना यही होगा की वो कब कुछ कहते है। उनका बयान पुरे घटनाक्रम पर विराम लगा सकता है। पहले भी अजित पवार बीजेपी के साथ जा चुके है और चुपचाप सरकार भी बना चुके है।  इस बार बताया जा रहा है की अजित पवार ने विधायकों से फ़ोन लगाकर पूछ लिया है की वो उनके साथ बीजेपी को समर्थन देने के मूड में है या नहीं।  जवाब भी अजित को हां में मिला है । अब एक दिलचस्ब सवाल ये भी है की अगर शिवसेना के विधायक अयोग्य घोषित हुए तो फिर अब एकनाथ शिंदे क्या करेंगे ?