Loading...
अभी-अभी:

MP सरकार ने पेंशनर्स का 4 प्रतिशत डीए बढ़ाने का प्रस्ताव चुनाव आयोग में जारी किया

image

Nov 13, 2023

शासकीय सेवकों और पेंशनर्स का 4 प्रतिशत DA बढ़ाने का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा है। फिलहाल प्रदेश में आचार संहिता लागू है। ऐसे में आर्थिक लाभ से संबंधित लाभ देने के लिए आयोग की अनुमति जरूरी है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शासकीय सेवकों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ते को चार प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव मध्यप्रदेश सरकार ने  चुनाव आयोग में भेज दिया है। इसके बाद प्रदेश के शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर हो जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए यह जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि, दीवली के इस शुभ अवसर पर MP  के शासकीय सेवकों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते को 4 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को प्रेषित किया गया है। सीएम शिवराज ने बताया कि, ऐसा करने से राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केंद्र के बराबर हो जाएगा।

बता दें मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान है। जिसके चलते इस समय प्रदेश में आचार संहिता लागू है। DA बढ़ाने का प्रस्ताव आर्थिक लाभ से संबंधित है। ऐसे में राज्य सरकार ने DA बढ़ाने की अनुमति के लिए प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा है।