Loading...
अभी-अभी:

MP UPDATE-मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में डैमेज कंट्रोल में जुटे बीजेपी और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है....

image

Jun 24, 2022

मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में डैमेज कंट्रोल में जुटे बीजेपी और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.... दोनों ही राजनीतिक दलों की बागियों को मनाने की कवायद फेल हो गयी.... तीसरे दल और निर्दलीय के तौर पर बड़ी संख्या में बागी अब भी मैदान में हैं.... नामांकन वापसी के आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस की बागियों को मनाने की कोशिशों के बावजूद सिर्फ 32 महापौर उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए, .....जबकि 4 उम्मीदवारों के नामांकन त्रुटि के कारण निरस्त कर दिए गए... अब प्रदेश की 16 नगर निगम में महापौर पद के लिए कुल 145 उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोकते नजर आएंगे.....पार्षद पद के लिए भी सियासी दलों की कोशिश सफल होती हुई नजर नहीं आयी.... पार्षद पद के लिए कुल 36011 नामांकन दाखिल हुए थे..... नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन 8322 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए.... जबकि 896 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गए. अब पार्षद पद के लिए 26582 उम्मीदवार किस्मत आजमाते हुए नजर आएंगे....