Loading...
अभी-अभी:

परीक्षा 20 जून को, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

image

May 26, 2021

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की तरफ से आयोजित होने वाली राज्य वन सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजरें गड़ाए रखें, ताकि एडमिट कार्ड से जुड़ी कोई भी तारीख न छूटने पाए.


रश्क गौरी : नई दिल्ली. मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की तरफ से राज्य स्तरीय वन सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा 20 जून को आयोजित की जानी है. अभी तक परीक्षा को स्थगित करने को लेकर कोई नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि परीक्षा निर्धारित डेट पर ही आयोजित की जाएगी. इससे पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल को आयोजित की जानी थीं. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया.


मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की तरफ से आयोजित होने वाली राज्य वन सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजरें गड़ाए रखें, ताकि एडमिट कार्ड से जुड़ी कोई भी तारीख न छूटने पाए.
ऐसा माना जा रहा है कि आयोग की तरफ से एडमिट कार्ड 10 जून तक जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दिया जाएगा.
एमपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न


प्रीलिम्स परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाएंगे. पहला पेपर जनरल स्टडीज होगा. यह पेपर 200 अंक का होगा. जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा 2 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी
हीं, दूसरा पेपर जनरल एप्टीट्यूड का होगा. यह पेपर भी 200 अंक का होगा. जिसमें 100 प्रश्न पूछ जाएंगे. परीक्षा 2 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेंस एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा.


एडमिट कार्ड ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड


1- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
4- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.
5- एडमिट कार्ड डाउनलोड कर एक प्रति अपने पास रख लें.