Nov 2, 2016
भोपाल। सिमी आतंकी मुठभेड़ पर अब सुप्रीमों ममता बनर्जी ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि सिमी कार्यकर्ताओं को मार गिराये जाने की हालिया घटना ‘राजनीतिक बदले की भावना’ से किया गया कृत्य है। कई प्रश्न अब भी अनुत्तरित हैं।
उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘हम लोग कथित मुठभेड़ की कहानी से सहमत नहीं हैं। लोगों के मन में कई ऐसे सवाल उठ रहे हैं, जिसका जवाब अब तक नहीं मिल पाया है। ’बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह सब राजनीतिक बदले की भावना से किया जा रहा है। इस तरह के मुद्दों से मुझे राष्ट्रीय अखंडता और एकता को लेकर चिंता होती है।