Oct 23, 2016
भोपाल। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद भी प्राइवेट कॉलेज तय से ज्यादा सीटों पर एडमिशन दे रहें हैं। जिससे कई बच्चों का भविष्य संकट में पड़ गया है। जानकारी के अनुसार मेडिकल एजूकेशन डिपार्टमेंट ने तीन प्राइवेट कॉलेज की 37 सीटों के एडमिशन निरस्त कर दिए हैं। इन एमबीबीएस सीटों पर 37 छात्रों को एडमिशन दिया गया था। वहीं अब जिन बच्चों के एडिमिशन निरस्त कर दिए वे सभी सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।
दरअसल, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नीट यूजी काउंसिलिंग में निजी मेडिकल कॉलेजों में 37 छात्रों के दाखिले निरस्त कर दिए हैं। तय सीटों से अधिक एडमिशन देने पर कार्रवाई की गई है। विभाग ने इसकी जानकारी संबंधित संस्थानों को भेज दी है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डॉ जीएस पटेल और एसीएस प्रभांशु कमल ने एक बैठक कर नोडल सेंटर्स से मिली सूची की समीक्षा की। इसमें निजी मेडिकल कॉलेजों में निर्धारित सीटों से ज्यादा एडमिशन मिले। विभाग ने इन अतिरिक्त दाखिलों को निरस्त करने का निर्णय किया। इसके साथ ही दाखिले निरस्त करने की सूचना संबंधित नोडल सेंटर को भेज दी है।
इन कॉलेजों के निरस्त हुए दाखिले
- - अमलतास मेडिकल कॉलेज देवास के 28
- - आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज का एक
- - पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के आठ