Oct 1, 2021
ग्वालियर में कंपू थाना क्षेत्र में आयुर्वेदिक कॉलेज के पास गुरुवार की शाम तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने युवक पर चार बार गोली से हमला किया। जिसके बाद युवक अपनी जान बचाकर भागा।
मामला आयुर्वेदिक कॉलेज के पास का है
घायल अतुल शर्मा आयुर्वेदिक कॉलेज के पास कार खरीदने बेचने का कारोबार करते हैं। वे टॉयलेट के लिए शॉप से बाहर आये तभी बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी। एक गोली उनकी छाती में, एक कमर में और दो हाथ में लगी। अतुल शर्मा ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
घायल जयारोग्य अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद उन्हें जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर कंपू थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर और घायल के पास पहुंचे। पुलिस ने घायल अतुल शर्मा की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा दिखाई दे रहा है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।