Oct 6, 2016
ग्वालियर। डांडिया खेलने से नाराज पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। जिसके बाद बीच बचाव में आए ससुर पर युवक ने चाकू से हमला कर दिया। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना पड़ाव थाना के गुजराती मोहल्ला की है। घटना के बाद से आरोपी दामाद फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, ग्वालियर के गुजराती मोहल्ला में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहां रहने वाले विक्की ऊर्फ भोला का उसके ससुर कैलाश से विवाद हो गया। गुजराती मोहल्ले में डांडिया चल रहा था, जिसमें विक्की ऊर्फ भोला की पत्नी जानकी भी शामिल होने जा रही थी। पति विक्की को इस बात पर आपत्ति थी। जिसके बाद उसने पत्नी की पिटाई कर दी। इसी बात पर ससुर और दामाद के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो दामाद विक्की ने अपने ससुर कैलाश पर चाकू से हमला कर दिया। बीच बचाव में आए कैलाश का भाई जगदीश और बेटा अमर सिंह पर भी विक्की ने चाकुओं से कई वार किए। चाकू से गंभीर चोट लगने के चलते चाचा ससुर जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साला अमर गुजराती घायल हो गया। घटना के बाद मौके पहुंचकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।








