Oct 6, 2016
सिवनी। जिल में पुलिस के विशेष संगठन लोकायुक्त ने सोसायटी मैनेजर के घर छापा मार कार्रवाई करते हुए करोड़ों रूपए की काली कमाई का खुलासा किया। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने यहाँ दबिश दी।
जबलपुर के लोकायुक्त निरीक्षक प्रभात शुक्ला के मुताबिक सिवनी जिले की पाखरकला सोसायटी के मैनेजर सत्य नारायण बघेल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायतें मिल रही थीं।लोकायुक्त टीम ने साजन बाड़ा स्थित तीन आवास सहित मैनेजर के कार्यालय में दबिश दी। इस दौरान उसके पास से तीन मकान, छह एकड़ का कृषि फार्म, आधा से ढाई हेक्टेयर तक के नौ कृषि भूखंड, पांच बैंक अकाउंट और चार वाहन के दस्तावेज जप्त किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार बघेल की नियुक्ति वर्ष 1987 में सेल्समैन के पद पर हुई थी। उस दौरान उसे प्रतिमाह 600 रुपए तनख्वाह मिलती थी। वर्तमान में उनका वेतन लगभग आठ हजार रुपए है।लोकायुक्त ने बघेल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।








