Sep 3, 2018
अंकित तिवारी - NH 12 पर हिचकोले खाती बस और रास्ता ढूंढती कार, पलटते बाहन यह बताने को काफी है, भोपाल से जबलपुर जाने वाले इस मार्ग पर अब लोग निकलना पसन्द नही करते pwd मंत्री रामपाल सिंह के पैतृक नगर उदयपुरा भी इसी रोड पर आता है फिर भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा यह रोड, अब चुनावी बेला के आते ही pwd मंत्री की नींद खुली ओर भोपाल से mprdc के अधिकारियों को लेकर आये और उनको रोड की हालत दिखाई और अधिकारियों को कड़क निर्देश दिए है।
NH 12 पर हुई सैकड़ो लोगो की मौत
तब कहि जाकर 15 दिन में रोड को चलने लायक बनाने की बात मंत्री और अधिकारियों ने मीडिया से कही अब देखना है रोड की हालत कब तक सुधरती है NH 12 अपने निर्माण समय से ही दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है जयपुर से लेकर जबलपुर तक 900 किलोमीटर लंबे इस हाइबे की हालत बदतर हो गयी है यहाँ से गुजरने बाले वाहन चालक भगवान का नाम लेकर चलते है।
सीएम पर कासा तंज
रोड इतना छतिग्रस्त हो गया कि यहाँ के सांसद, विधायक भी कहते हे सड़क की बजह से क्षेत्र में नहीं जा पाते हालांकि अब mprdc इस रोड का काया कल्प करवा रही है और चीफ इंजीनयर आशुतोष मिश्रा 15 दिन में इस रोड पर लोगो के चलने लायक बना देंगे अभी तक nh 12 पर सैकड़ो लोग अपनी जान गवा चुके है। लोगो का कहना है सीएम हेलीकॉप्टर से ज्यादा यात्रा करते हैं शायद इसलिए उन्हें जमीनी हकीकत का अंदाजा नही है सीएम एक बार रायसेन जिले की नेशनल हाइवे सड़को पर घूम ले तो उन्हे सारी हकीकत पता चल जाएगी।