Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी भोपाल के जंबूरी मैदान में कर रही कार्यकर्ता महाकु्ुंभ का आयोजन

image

Sep 3, 2018

गब्बर सिंह ठाकुर : भाजपा 25 सितम्बर को भोपाल के जम्बूरी मैदान में चौथी बार कार्यकर्ता महाकुंभ करने जा रही है और आज इसी का भूमी पूजन किया गया है महाकुंभ में प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी भोपाल आएंगे। आज के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह,  केन्द्रीय मंत्री और चुनाव समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तौमर  , सांसद आलोक संजर, सांसद प्रहलाद पटेल , केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक , संगठन महामंत्री सुहास भगत , मंत्री माया सिह , मंत्री जालम सिह , मंत्री लाल सिह आर्य , मंत्री उमा शंकर गुप्ता , जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ , महापौर आलोक शर्मा , पूर्व महापौर कृष्णा गौर सहित पार्टी के कार्य करता मौजूद रहे।
 
आपको बता दें की इससे पहले पार्टी ने विधानसभा चुनाव में भी कार्यकर्ता महाकुंभ के साथ ही चुनावी शंखनाद किया था मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा का समापन इसी कार्यकर्ता महाकुंभ में होगा। आने वाले विधानसभा चुनाव तक यह जनआशीर्वाद यात्रा चलती रहेगी। प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चौमर ने बताया की पार्टी ने तय किया है कि महाकुंभ में प्रत्येक मतदान केंद्र के कार्यकर्ता अपेक्षित रहेंगे।

यह आयोजन चौथी बार सरकार बनाने के संकल्प के साथ किया जा रहा है कार्यकर्ता महाकुंभ में केंद्रीय सहित प्रदेश नेतृत्व और बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। कार्यकर्ताओं का पंजीयन 17 सितम्बर तक ऑफलाइन सहित ऑनलाइन भी किया जाएगा। तो वहीं तोमर ने कांग्रेस की बोखलाहट करार देते हुये कहा की सीएम की जनआशिर्वाद यात्रा से कांग्रेस घबरा गई है।