May 8, 2023
बीते दिनों मध्य प्रदेश में बीजेपी के कुछ नेताओं की ज़ुबान उनके संघठन के खिलाफ थोड़ी तेज़ देख अब बीजेपी का प्रदेश संघठन एक्टिव हो गया है और एक के बाद एक असंतुष्ट नेताओं से मिलने का समय निकाल रहा है। पूर्व मंत्री रहे दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने के बाद से अब बीजेपी को इस बात की चिंता तो है की अब कोई और वरिष्ठ बाघी ना हो जाए क्युकी कही न कही राजनीति के संत कहे जाने वाले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी अपनी विरासत लिए अब कोंग्रेसी हो गए है और इस बात से थोड़ी चिंता बीजेपी के अंदर होनी तो चाहिए ।
जैसे ही दीपक जोशी का किस्सा हुआ वैसे ही बीजेपी खेमे के असंतुष्ट नेताओँ को मौका मिल गया और सभी ने सही वक़्त देख कर अपनी अपनी नाराज़गी भी ज़ाहिर कर ही दी। इस नाराज़ नेताओँ में इंदौर वाले सत्यनारायण सत्तन भी थे , ग्वालियर से अनूप मिश्रा भी थे और पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत भी। सब ने मीडिया के माध्यम से अपनी अपनी बात रख दी और जैसे ही बात रखी , फिर वही बात होने लगी की क्या ये भी अब बीजेपी को छोड़ कांग्रेस का हाथ पकड़ लेंगे। इन खबरों के बहार आने के बाद प्रदेश संघठन ने सभी को बुलाया है और सब की बात सुनी है , बताया यह भी गया है की प्रदेश की बीजेपी टीम ने इन नेताओं से मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से परहेज़ करने को कहा है।








