Jun 29, 2023
मध्यप्रदेश की कैबिनेट में एक बड़ा प्रस्ताव पास हुआ है. दरहसल मध्यप्रदेश सरकार की दीनदयाल रसोई योजना के अंतर्गत 5 रुपये में खाने की थाली अब सरकार ज़रूरतमंद को देने वाली है. पहले यही थाली 10 रुपये में मिलती थी. यह जानकारी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है. कैबिनेट के इस प्रस्ताव को पास करने के बाद एक और प्रस्ताव भी आया जिसमे इस योजना के नाम बदलने की बात थी. दरहसल यह योजना मध्यप्रदेश सरकार के लिए एक महत्वकांशी योजना है. कैबिनेट ने प्रस्ताव दिया की इस योजना का नाम बदलकर मामा की थाली कर दिया जाए.यह बात सब जानते है की मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान को मामा कहकर ही बुलाया जाता है पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस प्रस्ताव को खारिच करते हुए यह कह दिया है की योजना के नाम को बदलने का कोई सवाल ही नहीं है , उन्होंने माना की ऐसा प्रस्ताव था पर साथ ही साथ उन्होंने कह दिया की योजना का नाम यही रहेगा. बतादे की इस योजना के अंतर्गत 5 रुपये में थाली मिलेगी और जो लोग रसोई तक नहीं आ सकते उन्हें चलित रसोई के माध्यम से खाना पहुंचाया जायेगा.