Jan 27, 2019
अज़हर शेख - रविवार को इंदौर में सक्षम साइकल डे मनाया गया इसके तहत एक साइकलोथोन का आयोजन किया गया इसमें 45 हजार से अधिक लोगो ने एक साथ साइकल चलाकर इंदौर शहर के ही पिछले साल के 38 हजार साइकल सवारों का रिकॉर्ड तोडा इसमें शामिल होने के लिए शहरवासियो के साथ ही महू से आर्मी जवान भी पहंचे साइकलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के चेयरमेन एवं बीजेपी राष्ट्रिय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने साइकल सवारों को झंडी दिखाकर रवाना किया।
देश के हित में किया जा रहा गठबंधन
इस दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि साइकलिंग के माध्यम से विपक्षी पार्टियों को सन्देश देना चाहते है कि उनका दिमाग प्रदूषित न होकर स्वस्थ रहे। इस आयोजन में शामिल होने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री मौसमी चटर्जी भी पहुंची मौसमी चटर्जी ने कुछ समय पहले ही कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन की है यहां पहंची चटर्जी ने कहा कि जो महा गठबंधन हो रहा है, वह देश हित में न होकर उन नेताओं के ही हित में है अपने आपको पावरफुल बनाने के लिए गठबंधन कर रहे है यह गठबंधन आम जनता और देश के हित के लिए नहीं किया जा रहा।
38 हजार साइकल सवारों ने लिया हिस्सा
पीएम नरेंद्र मोदी का उदहारण देते हुए चटर्जी ने कहा कि जब भी कोई नया काम होता है तो कुछ दिक्कत जरूर होती है लेकिन पीएम बढ़िया काम कर रहे है वहीं इंदौर के लिए चटर्जी ने कहा कि यहाँ का खाना बढ़िया है सक्षम साइकल डे के इस आयोजन में पिछले साल 38 हजार साइकल सवारों ने हिस्सा लिया था लेकिन इस बार इसमें लगभग 45 हजार से अधिक साइकल सवारों ने हिस्सा लिया है इसमें हिस्सा लेने वाले साइकल सवारों को विजयवर्गीय ने पर्यावरण बचाने की शपथ भी दिलवाई।