Sep 14, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज मध्यप्रदेश के बीना दौरे पर हैं. पीएम मोदी बीपीसीएल (Bharat Petroleum Corporation Limited) के पेट्रोकेमिकल परिसर में बनने वाले पेट्रोकेमिकल प्लांट का भूमिपूजन करेंगे. आयोजन से एक दिन पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम की सभास्थल का निरीक्षण कर खिमलासा को तहसील बनाने की घोषणा की है.
सागर जिले के बीना में 50 हजार करोड़ लागत के विशाल पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है. इस पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट के भूमि-पूजन के लिए आज यानी 14 सिंतबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सागर पहुंचेंगे. यह पीएम मोदी का एक महीने में दूसरा दौरा है. पीएम मोदी के स्वागत के लिए मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
बीपीसीएल (Bharat Petroleum Corporation Limited) की रिफायनरी वर्ष 2011 से सागर के बीना में चल रही है. अब इसका विस्तारीकरण किया जा रहा है. बीपीसीएल इस प्रोजेक्ट पर लगभग 50 हजार करोड़ रूपये खर्च कर रही है. भारत पेट्रोलियम सागर के बीना में रिफाइनरी परिसर में हर साल 2200 किलो टन उत्पादन क्षमता का एक विशाल पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स का निर्माण कर रहा है, मध्यप्रदेश सरकार का भी इस प्रोजेक्ट में पूर्ण सहयोग है.