Oct 19, 2018
गब्बर सिंह ठाकुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयदशमी के मौके पर और अपने 92 वॉ स्थापना दिवस के मौके पर पथ संचलन किया और समाज को एक हिंदू विचारधारा के रुप में पिरोने का संदेश दिया।
संघ ने 92 वॉ स्थापना दिवस मनाते हुये सहस्त्रो की पूजा किया साथ ही शाखा को लगाया पूरे गणवेश मे संघ के कार्यकरता एक साथ व्यायाम करते हुये पथ संचलन किया। भोपाल मे 53 जगह से संघ का पथ संचलन किया गया तो वही नीलम पार्क मे संघ ने विजयदश्मी के मौके पर और 92वॉ स्थापना दिवस मनाते हुये सस्हत्रो की पूजा की और फिर पथ संचलन को नीलम पार्क से चालू किया जो की समाज को एक संदेश देने के लिये एक अच्छी विचारधारा के लिये यह पथ संचलन किया गया जो की निलम पार्क से लिली टॉकीज, पुलिस चौकी पात्रा, बडा बाग, काली मंदिर होते हुये नीलम पार्क मे पथ संचलन को समाप्त किया।








