May 9, 2018
प्रदेश भर की अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण का काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर के व्यापार मेला परिसर में मंगलवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम सीमा की 690 अवैध कॉलोनियों में से पहले चरण में 63 अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण (वैध) करने की घोषणा की है।
इसके साथ ही मध्य प्रदेश की चार हजार से अधिक कॉलोनियां वैध हो गई है। इनमें ग्वालियर की 63 कॉलोनियां शामिल हैं। साथ ही सीएम ने 1433 करोड़ रूपए के लोकार्पण और शिलायंस के कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। वहीं कार्यक्रम में केंद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नगरीय प्रशासन मंत्री माया सिंह, मंत्री जयभान सिंह पवैया और रूस्तम सिंह भी मौजूद थे।
इस दौरान सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि अवैध कॉलोनियों का शब्द गाली जैसा लगता था लेकिन इतिहास में पहली बार बीजेपी की सरकार ने अवैध कॉलोनियों को वैध करने का काम किया है। साथ ही सीएम ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है, सीएम ने कहा है कि वह गरीबों से जुड़ी कोई योजना पर काम करते है, तो कांग्रेसी उन्हें नालायक कहते है जिसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें देगी।
उन्होंने इस मौके पर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा कि केवल अवैध कॉलोनी नियमितीकरण ही लक्ष्य नहीं हम जनता का जीवन बदलना चाहते हैं। राज्य सरकार गरीबों का जीवन स्तर ऊपर लाना चाहती है। शिवराज ने कहा कि प्रदेश में कोई भी गरीब बिना जमीन नहीं रहेगा। सरकार गरीब को जमीन और मकान उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि लोग अपने बच्चों को पढ़ाएं सरकार सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराएगी। वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रदेश में अवैध कॉलोनियां एक कलंक थी जिसे बीजेपी की सरकार ने मिटा दिया है।








