Loading...
अभी-अभी:

सागर संभाग के आईजी सतीश चंद्र सक्सेना ने किया तीन कार्यालयों का निरीक्षण

image

Jul 3, 2019

प्रशांत चौरसिया :  दमोह जिला मुख्यालय पर आए सागर संभाग के आईजी सतीश चंद्र सक्सेना ने शहर के तीन कार्यालयों का निरीक्षण किया। आईजी सतीश सक्सेना दमोह मुख्यालय के सीएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने निरीक्षण का निर्देश दिया। इसके बाद देहात थाने का निरीक्षण करने के साथ उन्होंने कोतवाली का भी निरीक्षण किया। जहां पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों अधिकारियों के साथ पौधारोपण भी किया।

बता दें कि आई जी ने पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद उन निर्देशों को पूरी तरह से पालन करने को लेकर निर्देश दिए, साथ ही अपराधों पर नियंत्रण करने एवं आम जनता के बीच पुलिस के बारे में अच्छी मानसिकता की सोच विकसित करने के संबंध में भी व्यापक निर्देश दिए। कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान तीनों स्थानों पर पुलिस अधिकारी मुस्तैद नजर आए। वहीं आईजी के निरीक्षण को लेकर तीनों स्थानों पर पूर्व से ही तैयारियों को अंजाम दिया गया था। आईजी के आने के चलते अधिकारी व्यस्त नजर आए। मालूम हो कि कुछ दिनों से अपराधों में हो रही वृद्धि से चिंतित पुलिस विभाग द्वारा बैठक का दौर शुरू करने के आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।