May 9, 2024
Sheopur Crime News: मध्य प्रदेश के श्योपुर में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. जहां एक बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस जांच में पूरा मामला सामने आया. पुलिस जांच में पता चला है कि पैसों के विवाद में बेटे ने मां की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को मृतक का गोद लिया हुआ बेटा बताया है।
परिवार की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. कड़ी पूछताछ के बाद बेटे ने अपना गुनाह कबूल लिया. बता दें कि पुलिस ने आरोपी के घर के बाथरूम से महिला का शव बरामद किया.
अनाथालय से लाकर पाला था बेटा, मां का निकला कातिल ।
घटना श्योपुर शहर के वार्ड नंबर 7 रेलवे कॉलोनी की है, जहां 65 वर्षीय भुवनेंद्र पचौरी और उनकी पत्नी उषा देवी के कोई संतान नहीं है. इसीलिए उन्होंने 20 साल पहले दीपक को एक अनाथालय से गोद लिया था। उस वक्त आरोपी दीपक 3 साल का था, तब से दीपक अपने माता-पिता के साथ रह रहा था. भुवनेंद्र 2015 में सेवानिवृत्त हुए और 2016 में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। तब से आरोपी दीपक और उषा एक साथ रह रहे थे।
लेकिन दोनों मां-बेटे के बीच बहुत कम तालमेल था. इसलिए दीपक दिल्ली चला गया. वह तीन-चार दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था, तभी 6 मई की सुबह उसने अपनी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी और बाथरूम में सीढ़ियों के नीचे गड्ढे में दफना दिया. पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने मृतक महिला को 5 मई को दिन में घर में देखा था, जिसके बाद वह नहीं दिखी. मां की हत्या करने के बाद बेटे ने अपने रिश्तेदारों को बताया कि मां लापता है. जिसके बाद महिला के परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस पूछताछ में आरोपी दीपक ने मां की हत्या करने की बात कबूल कर ली. इसके बाद पुलिस ने मृतक के घर जाकर घटना स्थल से शव को कब्जे में लिया और शव को पीएम के लिए भेज दिया.