Oct 9, 2021
सुनील वर्मा | ग्वालियर में दहेज के लिए पत्नी को पीट-पीटकर घर से निकालने वाले नायब तहसीलदार ने पत्नी के ऑफिस में घुसकर उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद गोला का मंदिर थाना पुलिस ने उस पर मारपीट का मामला दर्ज किया है। नायब तहसीलदार की पत्नी महिला बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक है। दरअसल मुरैना जिले के सबलगढ़ में पदस्थ नायब तहसीलदार प्रदीप केन ग्वालियर के थाटीपुर स्थित सुरेश नगर में रहते है। उसकी पत्नी महिला बाल विकास विभाग में है। उसने पत्नी को दहेज के लिए पीट-पीटकर घर से निकाल दिया था।
पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का मामला कराया दर्ज
इस मामले में थाटीपुर थाने में उसकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। नायब तहसीलदार शराब का नशा भी करता है।
पत्नी के साथ की अभद्रता और मारपीट
शुक्रवार को उसकी पत्नी अपने ऑफिस में काम कर रही थी। इसी दौरान वह यहां आ गया। उसने पत्नी से अभद्रता शुरू कर दी और उस पर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया। जब पत्नी ने इंकार किया तो उसने मारपीट कर दी। ऑफिस के अंदर घुसकर उसने जमकर हंगामा किया। यहां मौजूद स्टाफ ने हस्तक्षेप कर महिला को बचाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इस संबंध में नायब तहसीलदार प्रदीप केन का कहना है कि मेरे दो बच्चे हैं, जिनसे पत्नी मुझे मिलने नहीं दे रही है। बच्चों से मिलने जाने पर वह मुझ पर झूठा केस दर्ज करा देती है।