Loading...
अभी-अभी:

प्राचीन माँ बीजासेन मंदिर की पहाड़ी बनी अवैध कब्जा धारियों की पहली पसंद

image

May 31, 2018

नगर पिछोर के वार्ड क्रमांक 01  पर स्थित शासकीय भूमि तथा माँ बीजासेन मंदिर की पहाड़ी इन दिनों अवैध कब्जे को लेकर खासी चर्चा मे है कारण विगत 3 दिनों से अचानक ही इन स्थानों पर लोगो ने अंधाधुंध तरीके से कब्जा आरम्भ कर दिया देखते देखते ही समूचा लगभग 4 वीधा भूमि क्षेत्र  अतिक्रमण से पाट दिया गया।

रसूखदारों ने भी कब्जे को दिया अंजाम

42 से 45 डिग्री तापमान मे सैकड़ो महिला-पुरुष भरी दोपहरी मे इस भूमि को कब्जाने मे तल्लीन है मुफ़्त की भूमि है तो क्या अमीर क्या गरीब सभी इस बहती गंगा मे डुबकी लगाते नजर आये गरीबो के नाम पर रसूखदारों ने भी कब्जे को अंजाम दिया लगातार होते अतिक्रमण की भनक शासन प्रशासन को भी लगी परन्तु अज्ञात मजबूरी ने उन्हें कार्यवाही करने से रोक दिया परिणाम स्वरूप अवैध कब्जे का दायरा शासकीय  भूमि से पार होकर लोगो की निजी भूमियों तक पहुँच गया।

महिला  ने किया अग्निस्नान

आज दिनांक तक प्रशासन किसी भी नतीजे पर नही पहुंच पाया है की इस अवैध कब्जे को लेकर आखिर वह करे तो क्या करे क्यों की नगर मे पूर्व मे अवैध अतिक्रमण रोकने पर एक महिला  ने अग्निस्नान कर अपनी जान दी थी तब से स्थानीय प्रशासन के हाथ पाँव कब्जा हटाने मे तुरन्त फूलने लगते है।

स्थिति यह है की ऊपर तक यह मामला पहुँचने को है ओर स्थानीय प्रशासन सकते है की आखिर क्या किया जाये वही स्थानीय नागरिको ने भी मन बना लिया है की अगर अवैध कब्जा से लोगो को बेदखल नही किया तो उग्र जन आंदोलन किया जायेगा ।