Loading...
अभी-अभी:

आज जो सरकार मध्य प्रदेश में है वो जनमत की नहीं धनबल की सरकार है - जयवर्धन सिंह

Apr 26, 2023

सिरोंज विधानसभा के ग्राम धनवास में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आए मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने बीजेपी सरकार पर सीधे निशाना साधा और कहा की जनता ने भरोसा करके कांग्रेस की सरकार मध्य प्रदेश में बनवाई थी , पर आज जो सरकार मध्य प्रदेश में है वो जनमत की नहीं धनबल की सरकार है। उन्होंने साफ़ कहा की इस सरकार में किसान बेहद परेशान है और अब तो अधिकारी भी परेशान हो चुके है।  सिरोंज से बीजेपी के विधायक उमाकांत शर्मा के बारे में बोलते हुए जयवर्धन ने कहा की उमाकांत जी कहते है की उनकी जान को ख़तरा है , पर अब सवाल यह है की जब प्रदेश में बीजेपी के विधायक ही सुरक्षित नहीं है तो फिर आम जनता का क्या हाल होगा ? दरहसल उमाकांत शर्मा ने अपनी जान को ख़तरा बताते हुए कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा दिए थे जिसके बाद जयवर्धन सिंह की यह प्रतिक्रिया आयी है।   उन्होंने आगे कहा की जब अगले चुनाव में कांग्रेस की सरकार आएगी तब उमाकांत जी की पूरी सुरक्षा होगी और तब उन्हें चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं होगी ।