Jun 26, 2024
मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने एक शानदार फैसला लिया है , फैसला क्या है आपको बता देते है. अब सरकार में जो मंत्री है उन्हे अपना टैक्स खुद ही भरना पड़ेगा. अब तक ये जो टैक्स है उसे सरकार ही भरती थी लेकिन अब खूद मंत्री जी को टैक्स भरना पड़ेगा. जो भत्ते मंत्रीयों को मिलते थे पहले उनका पूरा टैक्स जो है वो सरकार ही भरती थी , लेकिन अब जो फैसला आया है उसमें सरकार के जो मंत्री है उन्हे खुद ही अपने भत्तों का टेक्स भरना पड़ेगा, राज्य सरकार अब ये टेक्स नहीं भरेगी. इस रुल को सरकार ऑर्डिनेंस से बदल देगी. आपको बता दे की सरकार ने 52 साल पुराने फैसले को बदलकर ये फैसला लिया है. इस फैसले से सरकार को वित्तीय भार से भी राहत मिलेगी.