Loading...
अभी-अभी:

तूफान से वाहन अनियंत्रित, दुर्घटना में 2 लोगो की मौत 20 से ज्यादा घायल

image

May 3, 2018

डिंडौरी कोतवाली क्षेत्र के नेवसा रोड के मूसर घाट में सवारियों से भरा तूफान वाहन अनियंत्रित होकर  30 फिट खाई में पलट गया। इस दुर्घटना में 2 लोगो की मौके पर मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर डायल 100 और 108 रवाना हुए। जिनके द्वारा घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहाँ घायलो का उपचार जारी है प्रत्यक्ष दर्शियों के बताए अनुसार घटना की वजह तूफान वाहन का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है जिसकी वजह से मूसर घाट में तूफान वाहन अनियंत्रित हो कर दुर्घटना का शिकार हुआ। कोतवाली पुलिस ने बताया कि तूफान वाहन पलटने से 2 की मौत और 18 घायल हुए है जिनमे 2 बच्चे शामिल है। 2 कि हालत गंभीर है जिन्हें जबलपुर रिफर किया जा रहा है नेवसा से तूफान वाहन डिंडौरी की ओर जा रहा था जिसमे पडरिया, नेवसा, गोयरा, बघरान टोला के ग्रामीण सवार थे मरने वालों में रुक्मणि बाई उम्र 45 वर्ष निवासी नयेगाव ओर मिलन बैगा उम्र 30 वर्ष निवासी गोयरा है।