Loading...
अभी-अभी:

MP : कांग्रेस से बीजेपी में आये विजयपुर विधायक रामनिवास रावत ने ली मंत्री पद की शपथ

image

Jul 8, 2024

मोहन यादव मंत्रीमंडल का विस्तार आज हो गया है. कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे की मोहन यादव मंत्रीमंडल का विस्तार जल्द ही होने वाला है. आज राज्यपाल मंगू भाई छगन भाई पटेल ने रामनिवास रावत को  मंत्री की शपथ दिलाई. पहले खबर थी की एक के ज्यादा मंत्री बनाए जा सकते है लेकिन अभी सिर्फ कांग्रेस से बीजेपी में आये रामनिवास रावत को ही मंत्री बनाया गया है.  

रामनिवास रावत दो महीने पहले ही कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आये थे. रावत के पास एक बड़ा राजनीतिक अनुभव है. रामनिवास रावत विजयपुर विधानसभा से  छठी बार के विधायक है. कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके है. ग्वालियर क्षेत्र में रामनिवास रावत एक बड़े OBC चेहरे के रुप में जाने जाते है.  जब कांग्रेस को छोड़ रामनिवास बीजेपी में आए , तब सब के लिए यह बड़ी चौकाने वाली बात थी क्योंकि रामनिवास रावत ने शुरुआत से ही अपनी राजनीति कांग्रेस से ही की है. प्रदेश में वो एक बड़े कांग्रेस नेता के रुप में देखे जाते थे. उनकी वरिष्टता का अंदाजा यह देखते हुए भी लगाया जा सकता है की  आज केवल उन्होने ही मंत्री पद की शपथ ली है. जबकी , कई ऐसे बीजेपी के दिग्गज है जो अभी भी मंत्री बनने का इतंजार कर रहे है. बीजेपी ने रामनिवास रावत को मंत्री बनाकर यह संदेश भी दे दिया है की कांंग्रेस से बीजेपी में आने वाले नेताओं के सम्मान का ध्यान रखा जाएगा. 

अभी विधायकी से इस्तीफा नहीं दिया है. 

रामनिवास रावत कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने, लोकसभा चुनाव के वक्त उन्होने कांग्रेस के अपने राजनीतिक सफर को विराम दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गये. हांलाकि , उन्होने अभी तक अपने विधायक पद से इस्कीफा नहीं दिया है.  अब जल्द ही उन्हे अपनी विधायकी से भी इस्तीफा देना पड़ेगा जिसके बाद विजयपुर में विधानसभा उपचुनाव होगा. 

Report By:
Devashish Upadhyay.