Jul 6, 2022
ग्वालियर में मतदान जारी है.... इसी बीच कुछ विवाद की घटनाएं सामने आने लगी है...शहर के तिवारी स्कूल मतदान केंद्र पर बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों में विवाद का मामला सामने आया है....बताया जा रहा है कि मतदाताओं को लेकर बीजेपी और कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ गये...सूचना मिलने पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और दोनों दलों के समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया.... उसके बाद पुलिस ने हिदायत देकर उन्हें मौके पर छोड़ दिया... थोड़ी देर बाद कांग्रेस महापौर प्रत्याशी के पति विधायक सतीश सिकरवार भी मौके पर पहुंच गए विधायक सतीश सिकरवार ने आरोप लगाया है कि वह सभी पोलिंग बूथों पर जा रहे हैं.. देखने में आ रहा है कि सरकार के दबाव में प्रशासन काम कर रहा है...