Loading...
अभी-अभी:

चित्रकूट में नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी

image

Jul 6, 2022

चित्रकूट में नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान जारी है...इसके लिए नगर परिषद में 25 मतदान केंद्र बनाए गए हैं...मतदाता आज 15 वार्ड के 87 पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे...सभी 15 वार्डों में 16 हजार 737 मतदाता है, जिनमें से पुरुष 9 हजार 256 और 7 हजार 481 महिला मतदाता शामिल हैं...प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं... जिनमें 5 मतदान बूथों को संवेदनशील बनाया गया है...दिव्यांगों और वृद्ध जनों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की गई है...इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर लोगों की कतारें लगी हुई हैं...

नगरीय निकाय चुनाव  के प्रथम चरण का मतदान आज 7 बजे से शुरू हो गया है, नगर परिषद चित्रकूट में 25 मतदान केंद् बनाए गए हैँ , मतदाता आज 15 वार्ड के  87 पार्षद पद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, नगर परिषद के सभी 15 वार्डों में 16737 मतदाता है, जिनमें से पुरुष 9256 व 7481 महिला मतदाता हैँ,  प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैँ, यूपी/एमपी बॉर्डर के 4 नाको पर फोर्स तैनात की गई है, नगर परिषद क्षेत्र के 5 मतदान बूथों को संवेदनशील बनाया गया है जिनमें सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, आदर्श बूथ भी बनाए गए हैँ, साथ ही दिव्यांगों और वृद्ध जनो के लिए व्हीलचेयर हर मतदान केंद्र में उपलब्ध है , इसके साथ ही चुनाव प्रभावित न हो इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है!
 सद्गुरु पब्लिक स्कूल जानकी कुण्ड में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र में मतदान कर रहे मतदाताओं का कहना है कि प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं मतदाताओं का कहना है कि लोकतंत्र के पर्व में हर मतदाता को मतदान करने का अधिकार मिला है और यह बड़े गर्व की बात है सभी को मतदान करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, फिलहाल मतदान हेतु पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई है हालांकि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान होने की वजह से मतदान में अधिक समय नहीं लग रहा लेकिन लेकिन धूप और गर्मी को देखते हुए मतदाता प्रातः से ही मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों पर इकट्ठे हो गए हैं और अपना मतदान कर रहे हैं।