Oct 28, 2018
राज विसेन - घटना को एक साल होने वाला है परन्तु पुलिस के हाथ अभी रक खाली हैं पति सुनील कांकरिया के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कराने और मामले का पूरा खुलासा कराने की मांग को लेकर पत्नी ज्योति कांकरिया ने आमरण अनशन की चेतावनी एक माह पहले एसपी को दी थी पूरा एक महीना बीतने के बावजुुद कोई कार्यवाही न होती देख पीड़िता एसपी कार्यालय के बाहर आमरण अनशन करना चाह रही थी परन्तु चुनाव आचरण संहिता लागू होने से उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली अंततः उन्हें परिजनों के साथ सांकेतिक धरना देने मजबूर होना पड़ा।
पीड़िता ज्योति का कहना है कि आज करवा चौथ का दिन है और आज के दिन पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास करती हैं मैं भी पति के हत्यारों के गिरफ्तार होने और हत्या के उद्देश्य जानने 11 महीने से इंतजार कर रही थी लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला तो सोचा करवा चौथ का दिन सही रहेगा हम चाहते हैं कि जल्द कोई कार्यवाही हो अन्यथा चुनाव के बाद एसपी आफिस के सामने आमरण अनशन और आत्मदाह करना पड़ेगा आरोपियों की करतूत सीसीटीवी में आने के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है।