Loading...
अभी-अभी:

मॉल की तीसरी मंजिल से कूदी युवती, सामने आई हैरान करने वाली वजह 

Sep 11, 2020

इंदौर। इंदौर के C21 मॉल में एक युवती ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। बता दें कि, युवती ने मॉल के थर्ड फ्लोर से छलांग लगा दी। युवती के पास से एक नोट मिला है जिसमें उसने पति के साथ ही अंतिम संस्कार किए जाने का जिक्र किया है। 

एसआई कुमरावत के अनुसार युवती की 15 दिन पहले ही उज्जैन निवासी युवक से शादी हुई थी। दो दिन पहले हादसे में उसका निधन हो गया है। इसी हादसे के बाद युवती ने आत्महत्या की कोशिश की है। युवती के पास से एक नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा था कि मेरा भी पति के साथ ही अंतिम संस्कार कर दिया जाए। उसके पास से मिले बैग में से पिता का नंबर मिला था, जिसके बाद उन्हें संपर्क कर अस्पताल बुलाया गया।