Loading...
अभी-अभी:

बर्ड फ्लू से परिंदो की मौत मामले में होगी जांच

image

Oct 30, 2016

ग्वालियर। जिले के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से हुई 28 स्टॉर्क पक्षियों की मौत के मामले में जांच की जाएगी। जानकारी के अनुसार चिड़िय़ाघर के दस किलोमीटर के दायरे में सैंपलिंग की जाएगी। मुर्गीयों और पक्षियों के बीच सैंपलिंग की जाएगी। जिसके बाद सभी सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब भेजे जाएंगे। जिले में 530 गांव में बर्ड फ्लू को लेकर सर्वे किया जाएगा। गांवो की मुर्गीयों और पक्षियों के बीच सर्वे होना। इसको लेकर प्रशासन तरफ से वेटरनरी डॉक्टरों की एक जांच सर्वे टीम नियुक्त कर दी गई है। दरअसल, बीते सप्ताह से अब तक बर्ड फ्लू की वजह से 28 पेटेंड स्टॉर्क पक्षियों की मौत हो चुकी है।