Loading...
अभी-अभी:

भोपाल में मछली परिवार पर शिकंजा, 99 एकड़ जमीन की जांच शुरू

image

Aug 24, 2025

भोपाल में मछली परिवार पर शिकंजा, 99 एकड़ जमीन की जांच शुरू

भोपाल के मछली परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ड्रग्स केस और कोठी ढहाए जाने के बाद प्रशासन ने कोकता बायपास की 99 एकड़ जमीन का सीमांकन शुरू किया है। आरोप है कि परिवार समेत 20 लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है। प्रशासन ने नोटिस जारी कर सोमवार को सीमांकन की कार्रवाई तय की है।

जमीन पर कब्जे का आरोप

पशुपालन विभाग ने कोकता बायपास की 99 एकड़ जमीन पर मछली परिवार और अन्य लोगों द्वारा कब्जे की शिकायत की। दस्तावेजों के मुताबिक, परिवार के नाम 26 एकड़ जमीन दर्ज है, जिसमें से 12 एकड़ पर कोर्टयार्ड प्राइम कॉलोनी और 14 एकड़ पर कस्तूरी कॉलोनी विकसित की गई।

कोठी ध्वस्त, अब घरों की जांच

गुरुवार को अनंतपुरा में मछली परिवार की कोठी ढहाई गई। अब 50-60 घरों का सर्वे शुरू होगा, जो शासकीय जमीन पर बने होने का संदेह है। इनमें से कई मकानों को अतिक्रमण मानकर हटाया जा सकता है।

जमीन की कीमत और कार्रवाई

जिला प्रशासन के अनुसार, कोकता-अनंतपुरा में 50 एकड़ से ज्यादा सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये है। अवैध निर्माणों पर एफआईआर की तैयारी है।

Report By:
Monika