Jan 17, 2023
सीएम करेंगे कांफ्रेंस, वर्चुअल के बाद अब फेस टू फेस
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 31 जनवरी और एक फरवरी को कमिश्नर, कलेक्टर्स कॉफ्रेस ले रहे है। इसमें सभी पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक भी शामिल होगे। इस कॉफ्रेस मे सीएम प्रदेश में कानून व्यवस्था और सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेगे।
वे हर जिले के कामकाज के बारे में अपने फीडबैक के आधार पर भी अफसरों से जवाबतलब करेंगे। सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को भोपाल बुलाया गया है। बताया जाता है कि पहले दिन सीएम कमिश्नर और कलेक्टर्स से बात करेंगे। इसके बाद अगले दिन आईजी और एसपी से चर्चा करेंगे। करीब दो साल बाद फिजिकल कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। इसे पहले वचुअल कांफ्रेस होती रही हैं। वहीं फिजिकल कांफ्रेस पहले दो बार स्थगित हो चुकी हैं। सूत्र बताते हैं कि पहले इस कांफ्रेस के लिये 16 और 17 जनवरी को चुना गया था लेकिन जी 20 की बैठक व भाजपा कार्यसमिति की दिल्ली बैठक के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। बैठक को लेकर सभी विभागों से पहले ही जानकारी भेजने के लिए कहा गया था।
समीक्षा के ये होंगे बिंदु
कॉन्फ्रेंस में पेसा नियम क्रियान्वयन, सीएम राइज स्कूल का संचालन, जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण योजना के क्रियान्वयन, शिशु मातृ मृत्युदर कम करने, आयुष्मान निरामय योजना, बाल अपराध के नियंत्रण की समीक्षा की जाएगी।