Loading...
अभी-अभी:

भोपाल के आसपास बढ़ा बाघों का मूवमेंट

image

Jan 17, 2023

रातापानी वन्यजीव अभयारण्य से भोपाल के जंगल में दाखिल हो रहे बाघ,
अफसर न तो तार फेंसिंग करा रहे न कैमरे लगाए

राजधानी के आसपास बाघों का मूवमेंट फिर बढ़ गया है लेकिन इन पर निगरानी रखने के लिए न तो कैमरे लगाए जा रहे हैं और न ही तार फेंसिंग के अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा किया जा रहा है। यह स्थिति बाघ समेत आबादी के बीच आपसी द्वंद्व को अंजाम दे सकती है। इसका एक ही तरीका है बाघों की पल- पल की खबर रखना, जिसमें भोपाल सामान्य वन मंडल पिछले से पिछड़ा है और उसकी भरपाई नहीं कर पा रहा है।

उल्लेखनीय है कि बाघ रातापानी वन्यजीव अभयारण्य से भोपाल के जंगल में प्रवेश करते हैं, जो कि आबादी से बिल्कुल लगा हुआ है। कई बार बाघ आबादी के आसपास देखे जा चुके हैं। पूर्व में तो एक बाघ को शाहपुरा की आकाश गंगा कॉलोनी में देखा जा चुका है। इसके अलावा बाघ भदभदा, नेहरू नगर के नजदीक भी देखे गए हैं आईआईएफएम में भी बाघों का दखल रहा है।

प्रशिक्षित डा की भी कमी

भोपाल सामान्य वन मंडल के पास प्रशिक्षित डाग की भी कमी है, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है। पूर्व में भोपाल वन वृत्त को एक डाग मिला था, जिसकी अचानक मौत हो गई थी। उसका कारण आज पर्यंत तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों का कहना है कि पैदल गश्त के जरिए बाघों पर नजर रखे हुए हैं। केरवा स्थिति ई-सर्विलांस टावर से भी निगरानी में मदद भी मिल रही है जबकि यह पूरी तरह सही नहीं है।