Loading...
अभी-अभी:

भिंड जिले के सभी जनपद अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

image

Dec 27, 2022

BHIND JANPAD GYAPAN MP 

एम एम दुबे 

जबरदस्ती की कलेक्टर के चेंबर में घुसने की कोशिश,

जिस पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाल कर मेन गेट पर ताला लगाया

काफी देर तक काटते रहे हंगामा

भिंड जिले के सभी जनपद अध्यक्षों ने अपने अधिकारों को लेकर सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर के चेंबर में घुसने का प्रयास किया। जिसके बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें गेट से बाहर निकालकर ताला जड़ दिया। इस दौरान वे काफी देर तक हंगामा करते रहे। वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम ने लोगों को समझाइस देकर शांत किया।  

दरअसल भिंड जिले के सभी जनपद अध्यक्षों ने एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंची है जहां वह नारे लगाते हुए कलेक्टर के चेंबर में घुसने की कोशिश की जिस पर प्रशासन ने उन्हें कलेक्ट्रेट गेट के बाहर निकाल दिया जिस पर सभी जनपद अध्यक्ष और जनपद सदस्य गण कलेक्टर दफ्तर के बाहर बैठकर हंगामा करने लगे और नारे लगाने लगे जिसके बाद लोगों के समझाने के बाद एडीएम भिंड जेपी सैयाम और एसडीएम उदय सिंह सिकरवर  को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसमें सभी जनपद अध्यक्ष सभी जनपद उपाध्यक्ष सभी जनपद सदस्यों ने अपने अधिकारों के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

15 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जनपद अध्यक्षों को मुख्यालय पर सरकारी आवास की सुविधा प्रदान की जाए। जनपद अध्यक्षों को सुरक्षा गार्ड प्रदान किया जाए।जनपद अध्यक्षों को मस्टर पर नियुक्ति करने के अधिकार दिए जाएं जनपद अध्यक्षों को भोपाल में सर्किट हाउस गेस्ट हाउस में ठहरने की सुविधा प्रदान की जाए जैसी 15 सूत्री मांगों रखी गई है।