Nov 28, 2022
अब तक सिर्फ सुना था कि जीवन अनमोल है...लेकिन भोपाल के 23 साल के अनमोल ने मर कर भी 7 लोगों को अनमोल जीवन दान देकर यह कहावत चरितार्थ कर दी.भोपाल में 17 नवंबर की शाम को बाइक से जा रहे अनमोल का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. सिर में लगी गंभीर चोट के कारण डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया था.जिसके बाद परिजनों ने हौसला दिखाया और अनमोल के सारे इंटरनल ऑर्गन दान करने का फैसला लिया. आज भोपाल के सिद्धांता अस्पताल से अनमोल के दिल को अहमदाबाद पहुंचाया गया.लीवर को इंदौर के अस्पताल में भर्ती मरीज को दान दिया गया.तो वही किडनी से भोपाल के दो अलग-अलग मरीजों का जीवन बचाया गया.अनमोल की स्किन और आंखें हमीदिया अस्पताल में भर्ती मरीजों के काम आएंगी.अनमोल के बॉडी पार्ट को अपनी जगह तक पहुंचने के लिए भोपाल में पहली बार भोपाल एयरपोर्ट.चिरायु और हमीदिया अस्पताल के साथ ही इंदौर तक के लिए 4 अलग-अलग ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए थे.यूं तो जवान बेटे की मौत की भरपाई किसी कीमत पर नहीं की जा सकती लेकिन परिजनों को संतोष है कि अनमोल 7 लोगों को जीवन देकर अमर हो गया....