Loading...
अभी-अभी:

'कांग्रेस फाइल्स' हथकंडा आजमा रही भाजपा, कांग्रेस के नाथ का दावा.. भाजपा के कई नेता संपर्क में

image

Apr 4, 2023

भोपाल. दोपहर मेट्रो कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज दावा किया कि भाजपा के कई नेता उनके संपर्क में हैं। पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज भी भाजपा के कई नेता मुझसे मिलने आए, परंतु मैंने स्पष्टकर दिया कि मैं किसी से एकांत में या गुप्त रूप से नहीं मिलूंगा, सभी से खुले तौर पर सबके सामने मुलाकात करूंगा.

नाथ ने कहा कि हर जिले से भाजपा के लोग हमारे संपर्क में हैं परंतु हमारा फोकस जमीन से जुड़े हुए और लोगों से जुड़े हुए जनाधार वाले नेताओं पर है. आज हर प्रकार के सर्वे में भाजपाऔर उसके विधायकों का बुरा हाल है. आज कांग्रेस के सभी जिला प्रभारियों की बैठक में शामिल होने पहुंचे.

नाथ ने मीडिया से कहा कि चुनाव में 6 महीने बचे हैं आप सब तैयार हो जाइए भाजपा हर दिन नाटक नौटंकी करेगी. उन्होंने दिग्विजय सिंह पर भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव के बयान पर कहा कि मुख्यमंत्री रहे सम्मानित व्यक्ति पर इस प्रकार की भाषा का उपयोग करना निंदनीय है. भाजपा जनता को गुमराह करने और अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए 'कांग्रेस फाइल्स' जैसे हथकंडे अपना रही है।