Apr 4, 2023
दिल्ली | दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1406 हो गए हैं। इनमें से 1022 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 91 अस्पताल में भर्ती हैं। दो मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को कोरोना के 293 मामले सामने आए। वहीं 280 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि दो मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1406 हो गए हैं। इनमें से 1022 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 91 अस्पताल में भर्ती हैं। जिनमें से 9 वेंटिलेटर पर, 51 आईसीयू में और 26 ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती हैं। रविवार को 1581 मरीजों की जांच की गई जिसमें 18.53 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए.