Loading...
अभी-अभी:

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डीएलएड कोर्स के लिए सबद्धता की फीस बढ़ाई

image

Jan 20, 2023

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने डीएलएड पाठ्यक्रम संचालित करने हेतु मण्डल से संबद्धता प्राप्त संस्थाओं की नवीन संबद्धता, संबद्धता नवीनीकरण और अतिरिक्त इंटेक की शुल्क में वृद्धि कर दी गई है। इस संबंध में मण्डल की कार्यपालिका समिति की 20 दिसंबर 2022 को आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया था।

मंडल द्वारा जारी आदेश के अनुसार डीएलएड की परीक्षाओं के लिए पहली बार की संबद्धता शुल्क एक लाख से बढ़ाकर डेढ़ लाख कर दी गई है। यह स्थिति प्रत्येक 50 विद्यार्थियों के अतिरिक्त इंटेक हेतु रहेगी। इसी तरह डीएलएड की परीक्षाओं की संबद्धता वृद्धि के लिए शुल्क 22,500 रुपए प्रतिवर्ष प्रति 50 विद्यार्थियों के हिसाब से कर दी गई है, यह पहले 15 हजार रुपए थी। वहीं सौ विद्यार्थियों के लिए 30 हजार से 45 हजार और डेढ़ सौ विद्यार्थियों के लिए 50 हजार से 75 हजार भुगतान करना होंगे।

बोर्ड के आदेशानुसार सत्र 2023- 24 में नवीन संबंद्धता, संबंद्धता नवीनीकरण, अतिरिक्त संख्या बढ़ाने के लिए उक्त बढ़ी हुई शुल्क के साथ आवेदन किये जाएंगे। यह शुल्क माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म.प्र. भोपाल परिसर में स्थित यूको बैंक, शाखा हबीबगंज में सचिव के नाम चालान देना होगा। किसी अन्य बैंक के चालान मान्य नहीं किए जाएंगे। जमा की गई राशि मण्डल के उक्त खाते में जमा होना सुनिश्चित करते हुये, शुल्क सहित आवेदन की प्रति 10 मार्च तक मण्डल कार्यालय में आवश्यक रुप से प्रस्तुत किया जाना होगा |

दसवीं-बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षा 13 फरवरी से
माशिमं ने 10वीं, 12वीं एवं समकक्ष सभी पाठ्यक्रमों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है। नियमित विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा उनके अपने स्कूल में और निजी विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा उनके परीक्षा केंद्र में आयोजित की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल के आदेश के अनुसार परीक्षा वर्ष 2023 की हाई स्कूल हाई सेकेंडरी परीक्षा एवं हायर सेकेंडरी व्यवसायिक पाठ्यक्रम, पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण पत्र उपाधि एवं शारीरिक प्रशिक्षण परीक्षा के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनसे संबंधित अध्ययनरत शालाओं में तथा स्वाध्याय छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा केंद्र में होगी। स्वाध्यायी विद्यार्थियों की परीक्षाएं 1 मार्च से 30 मार्च तक तथा नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं अध्ययनरत संस्था में 13 फरवरी से 26 फरवरी के मध्य संपन्न की जाएगी।