Loading...
अभी-अभी:

बजट सत्र: विधानसभा में कटौती प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस

image

Feb 28, 2023

विधानसभा में कटौती प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के चलते महत्वपूर्ण है। यह रिपोर्ट पटल पर रखी जा रही है। इसके अलावा राज्यपाल के कल हुए अभिभाषण पर भी चर्चा होगी। वहीं प्रतिपक्ष कांग्रेस सदन में कटौती प्रस्ताव ला हा है, खुद नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि राज्यपाल के अभिभाषण पर कटौती प्रस्ताव लाने की तैयारी की गई है, क्योंकि सरकार ने राज्यपाल से जो भाषण दिलवाया, उसमें असफल योजनाओं का सफलतापूर्वक व्याख्यान किया गया। 2007 से 2023 तक 13 हजार करोड के निवेश प्रस्तावों का उल्लेख किया, लेकिन केवल 3 लाख करोड का निवेश अब तक मप्र की सरकार ने विधानसभा में जवाब में बताया है। सिंह ने कहा कि राज्यपाल से शिवराज सरकार ने झूठी वाहवाही कराई है। सरकार की नीतियों के विरोध में कटौती प्रस्ताव रखे हैं। वहीं हाल में हुई सीधी बस दुर्घटना के संबंध में ध्यानाकर्षण लगाए हैं।

दिवंगतों को श्रध्दांजलि

शरद यादव की प्रतिमा का जिक्र आज सदन में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस विधायक शरद कोल ने शुरुआत में ही सतना के कोल सम्मेलन से लौट रहे आदिवासियों की असमय मौत की बात कहनी शुरू कर दी। इसके बाद स्पीकर गिरीश गौतम दो मिनट का मौन कराकर सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया। इससे पहले कार्यवाही शुरू होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी। सीएम के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने श्रद्धांजलि दी। शरद यादव को याद करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा- मैं अगर विधायक बना तो इसमें शरद यादव का बड़ा योगदान है। उनके भाई ने मुझे फोन कर शरदजी की प्रतिमा गांव में लगाने के लिए कहा था। मैं मुख्यमंत्री अनुरोध करता हूं कि उनकी प्रतिमा लगाने के लिए पहल की जाए।

अधूरे जवाब पर झूमा का सवाल, हंगामा

सदन में आज पहला सवाल कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने उठाया मगर पहले ही कांग्रेस के ही विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। सोलंकी ने पंचायत सचिव को 7वां वेतनमान, पंचायत विभाग में संविलियन और नियमितिकरण का प्रश्न किया व कहां- मुझे जो जवाब मिला, वो पूर्ण नहीं है। प्रमुख मांग थी कि 7वां वेतनमान कब दिया जाएगा? वेतनमान की गणना 08 से की जा रही है, जबकि नियुक्ति 1995 से है। जवाब में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा- सचिव |और रोजगार सहायकों के 7वें वेतनमान और नियमितीकरण के लिए कमेटी बनाई है। इसकी रिपोर्ट के बाद तीन महीने के भीतर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि सोलंकी का कहना था कि कमेटी बनने के बाद एक भी बैठक नतीजे की नहीं हुई है। ये कर्मचारी गांव के सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं।

कई बार किए सवाल, नहीं मिलता है जवाब

विधानसभा के मीडिया सेंटर में आज कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा- सरकार ने 9 करोड़ रुपए में पांच साल भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में खाना खिलाया है। प्रश्न को 10-10 बार पूछा, लेकिन सरकार उत्तर नहीं दे पाई। किसान कर्ज माफी पर सरकार ने कहा- जानकारी एकत्र की जा रही है। मुख्यमंत्री कई बार कह चुके हैं किसानों की आय दुगनी की जा रही है, इस पर सवाल पूछने को जवाब मिला- जानकारी एकत्र की जा रही है।
वहीं पीसी शर्मा ने सदन के जरिए | दिग्विजय सिंह को जन्मदिन की बधाई दी तरुण भनोत ने कहा- विंध्य के सपूत अर्जुन सिंह की प्रतिमा पर लंबे समय से कप? लपेट रखा है। इस प्रतिमा के अनावरण की तारीख तय कराएं।

सारंग ने कहा- कमलनाथ की उपलब्धि आईफा कराना

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, कांग्रेस का एजेंडा केवल मप्र को गर्त में डालने का है। थोड़ी भी नैतिकता है, तो कमलनाथ अपनी 15 महीने की | सरकार का लेखाजोखा दें। उस सरकार की सिर्फ दो उपलब्धियां हैं। भाजपा की गरीब कल्याण की योजनाओं को बंद करना और आईफा अवॉर्ड कराना । भाजपा की सरकार जो कहती है, वो करती है।